भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरेाना से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। ज्यादातर मंत्रियों को गृह जिले या आसपास के जिलों प्रभार सौंपा गया है। विश्वास सारंग को भोपाल, तुलसीराम सिलावट इंदौर, प्रद्युम्र तोमर ग्वालियर, अरविंद भदौरिया को जबलपुर का प्रभार सौंपा गया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश से बाहर होने की वजह से अभी प्रभार नहीं दिया है। साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बीमार हैं। इस वजह से उन्हें भी किसी जिले का प्रभार नहीं मिला है। भूपेन्द्र सिंह विधानसभा उपचुनाव के लिए दमोह के प्रभारी हैं। उन्हें दमोह जिले का प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाकर मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपे हैं।
प्रभार वाले जिलों में मंत्री कोरेाना संक्रमित मरीजों के उपचार की निगरानी करेंगे। सीसीसी (कोविड केयर सेंटर)के संचालन, औषधियों की आपूर्ति, ऑक्सीजन आपूर्ति, जनजागरुकता का काम संभालेंगे।
किस मंत्री को कहा का प्रभार
मंत्री प्रभार वाला जिला
गोपाल भार्गव सागर
तुलसीराम सिलावट इंदौर
विजय शाह खंडवा, बुरहानुपर
जगदीश देवड़ा मंदसौर, रतलाम
बिसाहूलाल सिंह शहडोल, सीधी
यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, दतिया
भूपेन्द्र सिंह दमोह
मीना सिंह उमरिया, मंडला, डिडौरी
कमल पटेल हरदा, बैतूल, होशंगाबाद
बृजेन्द्र प्रताप सिंह कटनी, छतरपुर, पन्ना
विश्वास सारंग भोपाल, सीहोर
प्रभुराम चौधरी रायसेन, विदिशा
महेन्द्र सिंह सिसौदिया गुना, राजगढ़
प्रद्युम्र सिंह तोमर ग्वालियर
प्रेमसिह पटेल बड़वानी
ओम प्रकाश सकलेचा नीमच
ऊषा ठाकुर देवास
अरविंद भदौरिया जबलपुर, छिंदवाड़ा
मोहन यादव उज्जैन
हरदीप सिंह डंग खरगोन, झाबुआ
राजवर्धन सिंह धार, अलीराजपुर
भारत सिंह कुशवाह मुरैना, श्योपुर
इंदर सिंह परमार शाजापुर, आगर मालवा
रामखेलावन पटेल रीवा, सतना, सिंगरौली
रामकिशोर कांवरे बालाघाट, सिवनी
बृजेन्द्र ्रसिंह यादव अशोकनगर
सुरेश धाकड़ टीकमगढ़
ओपीएस भदौरिया भिंड