भोपाल । राजधानी के सबसे पुराने सरकारी अस्पताल हमीदिया में कोरोना मरीजों के लिए 90 प्राइवेट वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। प्रबंधन का प्रयास है कि ये वार्ड पंद्रह दिन में तैयार हो जाए ताकि कोरोना मरीजों को एक अच्छे माहौल में इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने बताया कि करीब 15 दिन में ये वार्ड तैयार हो जाएंगे। यहां भर्ती होने वाले मरीजों से अतिरिक्त शुल्क वार्ड का लिया जाएगा। इनमें कुछ एसी और कुछ साधारण वार्ड होंगे। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने जल्द से जल्द वार्ड तैयार करने के निर्देश अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया को दिए हैं। डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि 2000 बिस्तर के नए अस्पताल भवन के ब्लॉक 2 में चौथी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड तैयार किए जाएंगे। हालांकि यहां पर प्राइवेट वार्ड के लिए कक्ष तो पहले से ही थे, लेकिन इन्हें अब आइसोलेशन वार्ड बना दिया जाएगा। बता दें कि हमीदिया अस्पताल में अच्छे चिकित्सक और सारी सुविधाएं होने के बाद भी प्राइवेट वॉर्ड नहीं होने की वजह से वीआइपी मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए जा रहे हैं। डॉक्टर चौरसिया ने बताया कि नए भवन में 60 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड रविवार को शुरू किया गया है। एक-दो दिन के भीतर 60 बेड का एक और वार्ड शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल मिलाकर कोरोना के मरीजों के लिए कुल 800 बिस्तर बनाए जाने हैं। अभी तक की स्िथति में 660 बिस्तर तैयार हो गए हैं। इनमें 145 बिस्तर का आइसीयू है। हमीदिया अस्पताल के सभी बिस्तर भरे हुए हैं। सिर्फ टीबी अस्पताल में ही कुछ बिस्तर खाली हैं। टीबी अस्पताल में साधारण बिस्तर हैं। बता दें कि की राजधानी में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए अस्पताल में वार्ड बढाने की जरुरत महसूस की जा रही थी, इसी तारतम्य में यह कवायद की जा रही है।