भोपाल । इंजीनियर हरभजनसिंह का अश्लील वीडियो बना रुपये मांगने वाली आरती दयाल ने छतरपुर की रूपा अहिरवार के संग तीन नेता और अफसरों का अश्लील वीडियो बनाया था। इस वीडियो से उसने लाखों रुपये वसूल कर लिए थे। रूपा अहिरवार को रहने और खाने के लिए थोड़े रुपये दिए थे। यह खुलासा खुद रूपा अहिरवार ने ही किया है। रूपा को एसआइटी ने उसे छतरपुर से गिरफ्तार किया था।
बहुचर्चित हनीट्रैप केस की सहआरोपित रूपा पुत्री वीरसिंह अहिरवार को एसआइटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छतरपुर के पनौठा से 6 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। हरभजन सिंह की शिकायत पर पलासिया थाना में आरती दयाल, श्वेता जैन, श्वेता स्वनिल के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में रूपा भी आरोपित है। एसआईटी प्रमुख विपिन माहेश्वरी ने किशनगंज थाना टीआइ शशिकांत चौरसिया को जांच अधिकारी नियुक्त कर रखा है। रूपा से किशनगंज थाना में हुई पूछताछ में कहा कि हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते वक्त आरती से छतरपुर में ही दोस्ती हुई थी। आरती भोपाल आ गई और श्वेता के साथ मिलकर नेताओं व अफसरों का अश्लील वीडियो बनाने लगी। उसे एसी लड़कियों की जरूरत थी और उसके एक इशारे पर रसूखदारों पास पहुंच जाए। आरती ने रूपा को छतरपुर से भोपाल बुला लिया और वह उसका उपयोग करने लगी। रूपा को यह तो नहीं पता कि आरती ने उसे किस नेता और अफसर के पास भेजा लेकिन यह जरुर बता दिया कि तीन लोगों से आरती ने उसका वीडियो बता कर रुपये लिए थे। उसमें से कुछ रुपये उसे यह कहते हुए दिए थे कि रहने और खाने में काम आएंगे। जांच में शामिल अफसर के मुताबिक आरती की रुपा को हरभजन से मिलाने की तैयारी थी। जिस वक्त होटल इन्फिनिटी में हरभजन को बुलाया उस वक्त रुपा भी वहां मौजूद थी। हालांकि वह दूसरे कमरें में ठहरी और बाद में यहां से दिल्ली में रहने वाले बायफ्रेंड के पास चली गई। टीआई के मुताबिक रूपा के सत्यसाईं चौराहा स्थित होटल श्री में भी ठहरने के प्रमाण मिले हैं। हालांकि दो साल से ज्यादा का वक्त होने के कारण रूपा भूल गई की उसे किस-किस होटलों में ठहराया गया।