बिलासपुर । बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे लगातार 30 से अधिक टीम जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है , साथ ही साथ मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हिदायत दे रही है। 5 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच 5 दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों एवं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई है द्य इस दौरान कुल 1771 लोगों के खिलाफ जुर्माना किया गया है जिसमें 526700 रुपए वसूल किया गया है । यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । बिलासपुर पुलिस सभी से अनुरोध करती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , अनावश्यक घरों से ना निकले, फेस मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करें ।