Home मध्य प्रदेश सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के ऑवली घाट (बुधनी) पर स्नान...

सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के ऑवली घाट (बुधनी) पर स्नान प्रतिबंधित

39
0

भोपाल।  सीहोर जिले के ऑवली घाट एवं बुधनी सबडिविजन के अन्तर्गत नर्मदा नदी के समस्त घाटो पर 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लगाया गया है।

बुधनी एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी के ऑवली घाट सहित बुधनी सबडिविजन के अन्तर्गत पडने वाले घाटो पर बढ़ी संख्या में स्नान को आते है। जिससे कोविड-19 संक्रमण फेलने की संभाना को दृष्टिगत रखते हुए स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है।  उन्होंने बताया कि होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, उज्जेन, राजगढ़, देवास, इंदौर सहित अनेक जिलो से बढ़ी संख्या में लोग स्नान के लिए आते है। इन जिलो को भी स्नान प्रतिबंधित करने की सुचना दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here