Home मध्य प्रदेश कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 25 संस्थान किए सील

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 25 संस्थान किए सील

14
0

इंदौर । इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों, प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नगर निगम द्वारा नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पॉट फाइन किया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशन में टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 25 संस्थान सील किये गये। टीम द्वारा निखिल ट्रेडर्स छोटा बांगड़दा एवं गिरिराज केटर्स छोटा बांगड़दा पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।

इसी तरह नगर निगम के अधिकारियों द्वारा हर-हर महादेव ट्रेडर्स मल्हारगंज, नागर सुपारी सेंटर जवाहर मार्ग, लोखंडे ब्रिज के पास साईं चाट सेंटर, जेल रोड स्थित राष्ट्रीय नाश्ता सेंटर, अर्चना नगर स्थित प्लास्टिक कारखाना, साहू किराना स्टोर सुखलिया, गणेश ट्रेडर्स पाटनीपुरा चौराहा, भैरव कृपा रेस्टोरेंट एमआर 9, एलआईजी थाना अटल द्वार के पास स्थित जूली टेलर्स, अग्रवाल ब्रेकर्स वाइएन रोड, वजीर हार्डवेयर खजराना चौराहा, सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित भारतीय भोजनालय, आदिनाथ होटल, शिव भोजनालय, न्यू फेमस चिकन होटल, राजेश चिकन सेंटर मोती तबेला, एमपी 09 भोजनालय सिद्धार्थ नगर, राधे राज डेकोर द्वारकापुरी मेन रोड, न्यू केशव बेकरी, शुभम हार्डवेयर लक्ष्मी नगर, अरविंदो हॉस्पिटल के पास ज्योति ऑटो गैरेज, डीएस ग्रुप नौलखा बस स्टैंड एवं बिचोली मर्दाना रोड स्थित प्रेम मोटर्स पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here