Home छत्तीसगढ़ कबाड़ी संतोष रजक पर झूठी शिकायत करने का आरोप

कबाड़ी संतोष रजक पर झूठी शिकायत करने का आरोप

20
0

बिलासपुर । सूर्यविहार में रहने वाले पंकज सिंह पर कुछ दिन पूर्व संतोष रजक ने बिलासपुर आईजी एसपी और सरकंडा थाने में शिकायत किया था कि.. पंकज सिंह द्वारा जमीन दिखाकर के कि़स्त कि़स्त में 20 लाख लिया गया और ज़मीन नही दिया गया, और पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है.. वहीं अब पंकज सिंह ने भी डीजीपी आईजी, एसपी, सरकंडा थाने में झूठी शिकायत को लेकर अपनी शिकायत दी हैं, पंकज सिंह ने बताया कि वह व्यवसाय करता हूं संतोष रजक जो की चाटीडीह बिलासपुर में निवास करता है तथा कबाड़ी का काम करता है उसके द्वारा विधि विरुद्ध कार्य किया जाता है.. उक्त व्यक्ति संतोष रजक के द्वारा वर्तमान में मेरे से अनावश्यक रूप से रंजिश रखते हुए मेरे विरुद्ध झूठी व फर्जी शिकायत बनावटी तरीके से की गई.. ताकि वह मुझे परेशान और प्रताडि़त कर सके संतोष रजक से मेरा कभी भी किसी भी प्रकार की जमीन खरीदी बिक्री को लेकर कभी कोई बातचीत तथा कभी भी किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ है.. किंतु उसके बाद भी उक्त व्यक्ति संतोष रजक के द्वारा जमीन खरीदी बिक्री की फर्जी व बनावटी कहानी बनाकर मुझे जमीन दिखाकर पैसा लेने की फर्जी शिकायत किया है जबकि कभी भी उस व्यक्ति के साथ जमीन खरीदी बिक्री का कोई सौदा नहीं हुआ है और ना ही कोई लेन-देन हुआ है और ना ही उसे कोई जमीन दिखाई गई हैं और ना ही कोई लिखा पढ़ी है किंतु उसके द्वारा मेरे विरुद्ध फर्जी शिकायत की गई है.. जबकि उक्त व्यक्ति संतोष रजक एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा उसके विरूद्ध अनेकों मामले थाना में दर्ज है और न्यायालय में विचाराधीन है झूठी वह फर्जी शिकायत करना धारा 211, 182 भादवी के तहत दंडनीय अपराध है.. अत: मैं प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ जो कि झूठी शिकायत करते हैं निवेदन करता हूं की कानूनी कार्यवाही कर ऐसे लोगों को सबक सिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here