इंदौर, 9 अप्रैल । नगर निगम की टीमों ने भीड़ को देखते विभिन्न स्थानों पर 32 ऐसे संस्थाओं को सील करने की कार्यवाही की, जहां दुकानों के अंदर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नहीं हो रहा था और जमा भीड़ में से कई लोगों ने मास्क नहीं पहने थे। सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हो रहा था। इस पर व्यापारी भड़के।
निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों का अमला सराफा, राजवाड़ा, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, गोराकुंड, पीपली बाजार, आडा बाजार सहित मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में कार्यवाही के लिए पहुंचा था। वहां सड़कों से गुजर रहे कई महिला-पुरूषों को मास्क नहीं लगाने पर स्पाॅट फाइन किए गए।
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक सीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार और सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों पर ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ थी। भीड़ में शामिल कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा था, जिसके चलते क्षेत्र की 9 दुकानें सील कर दी गई। इनमें से कई दुकानों के संचालक बिफर पड़े और उनकी निगमर्किर्मयों से बहस हो गई।