धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह मार्च 2021 में कॉफ ऑफ द मंथ के लिये धरमजयगढ़ अन्तर्गत घटित गोलीकांड में पुलिस को मिली सफलता को स्थान दिया गया है। उनके द्वारा इस सफ लता पर जवानों की भूमिका की समीक्षा किये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये गठित टीम में शामिल किये गये थाना धरमजयगढ़ के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कैवर्त, आरक्षक सिकन्दर तिर्की, थाना कोतवाली के आरक्षक हेम प्रकाश सोन, थाना पूंजीपथरा के आरक्षक बालचंद राव की भूमिका की सराहना करते हुये उनके उत्साहवर्धन के लिये उन्हें कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है। ज्ञात हो कि 1 मार्च 2021 को घटित इस गंभीर घटना के बाद एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी सतीश भार्गव, अंजू कुमारी तत्काल मौके पर पहुंचे और लगातार धरमजयगढ़ में कैंप कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर टीम को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। थाना भारी धरमजयगढ़, छाल, घरघोड़ा के साथ अलग-अलग थानों के 2-2 जवानों की टीमें बनाई गई, जिनके द्वारा कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर तथा झारखंड, ओडिसा, बिहार के जिलों में छापेमारी किया गया। कुछ दिनों बाद एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक टीम को ज्वाइन किये, पूरी टीम के लगन व मेहनत से दो सप्ताह के भीतर चार आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया, विशेष बात यह रही कि टीम फ रार दो आरोपियों के लोकेशन पर लगातार छापेमारी कर रही थी जिसमें कैशियर पर फ ायर करने वाले आरोपी को झारखंड से धर दबोचा गया। एक फ रार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये अभी भी टीम दबिश दे रही है। कॉप आफ द मंथ चुने गये प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कैवर्त व आरक्षक बालचंद राव, हेम प्रकाश सोन एवं सिकन्दर तिर्की को ईनाम स्वरूप नकद राशि भी प्राप्त हुआ।