सूरजपुर-जोहार छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर की रोकथाम के लिए इन दिनों पुलिस एवं प्रशासनिक टीम सख्त तेवर में नजर आ रही है गौरतलब है कि सूरजपुर पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देश दिया था कि अपने थाना व चौकी क्षेत्रों में बगैर मास्क के घूमने वालों व यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें निर्देश का तत्काल परिपालन करते हुए कोतवाली पुलिस व प्रशासनिक आमला के साथ हर चौक चौराहों में बगैर मास्क घूमने वालों पर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 1085 लोगों पर चालानी कार्रवाई की जिसमें 2 लाख 54 हजार 300 का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।
पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने लोगों से की अपील
पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा ने कहा की कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए सभी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोरोना वैक्सीन अवश्य रुप से लगवाए उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने कोई भी अपने घरों से ना निकले बाहर निकलने की स्थिति में सामाजिक दूरी व यातायात नियम का पालन करें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे नाइट कफ्र्यू का पालन करें कोई भी व्यवसाय रात 8 बजे के बाद अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले ना रखें।