Home छत्तीसगढ़ 1 लाख से अधिक हुआ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

1 लाख से अधिक हुआ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

21
0

जगदलपुर, । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जहां दोगुना तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है, वहीं जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दो डोज देकर अनमोल जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद भी जारी है। सरकारी मशीनरी से लेकर निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और आम लोगों की बढ़ती भागीदारी से टीकाकरण की मुहिम रंग लाने लगी है। इसमें लगातार तेजी आ रही है। जिले में टीकाकरण का आंकड़ा 1 लाख से अधिक हो चुका है। कोरोना से बचाव के लिये अब तक कुल 1.02 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। जिनमे 45 वर्ष से अधिक के 65,722 लाभार्थियों ने प्रथम डोज के टीके लगवाये हैं।
बुधवार को हुए टीकाकरण में 85 वर्षीय नारायण पाण्डे अपनी 76 वर्षीय पत्नी दुर्गा पाण्डे के साथ व्हीलचेयर की सहायता से आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने बताया , “यह टीका कोरोना से सुरक्षा और अपने स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का टीका है इसलिये इसे लगवाने से डरें नही”। वहीं 71 वर्षीय रोयदासिन जो चलने में थोड़ी असमर्थ थी ने अपनी पुत्री के साथ टीकाकरण केंद्र में पहुँचकर अपना दूसरा टीका लगवाया। टीका लगवाने के दौरान रोयदासिन मुस्कुराती रही। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक हुए टीकाकरण में 49,981 पुरुष 52,436 महिला व अन्य 9 लाभार्थियों ने कोरोना के टीके लगवाये है। वर्तमान में 31 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण के दायरे में ला दिया है। जिससे टीकाकरण अब तेजी से बढ़ने लगा है। जिले के सभी 57 केन्द्रों में सर्वाधिक 4,397 टीके सेन्ट्रल स्कूल जगदलपुर में लगाए गए है, इसके अतिरिक्त 5वीं वाहिनी में 3,245, नानगूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2,376, कुरन्दी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2,372 में क्रमशः दूसरे तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।
जिला सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने बताया, “बस्तर में कोरोना की दूसरी लहर से कई लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। कुछ भी लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचना दे और अपना कोविड जांच अवश्य कराएं। आप सभी के सहयोग से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बारी आने पर इसे अवश्य लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत बनाएं रखें। टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लडऩे में सक्षम होगा। इसलिए बुजुर्ग व बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here