भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में एक अधेड़ द्वारा अपने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मृतक मानसिक रुप से बीमार चल रहा था, जिसका डाक्टर के पास में इलाज जारी था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार बृजेश कुमार कनकने (51) माकन नंबर 76 निर्मल इनक्लेव लालघांटी में रहते थे। अविवाहित होन के चलते वो अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। बीते कई सालो से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी। जिसे लेकर उनका डाक्टर आरएन साहू के पास इलाज चल रहा था। बीती शाम को उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे की खबर लगने पर परिवार वालो ने तुरंत ही उनके शरीर को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया वहां डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालो से हुई शुरुआती बातचीत के आधार पर आंशका है कि मृतक ने बीमारी के चलते ही मानसिक तनाव मे आकर यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।