भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में बीती देर रात होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर हंगामा करते हुए कमरे में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं होटलकर्मियों के साथ भी गाली गलौच की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बरखेड़ा निवासी लोकेश सिंह चौहान पुत्र जोगराज सिंह चौहान (44) होटल मिडलैंड के मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती सुबह उनके होटल में कटनी में रहने वाले संजय सोनी कमरा नंबर 205 में ठहरते हुए थे। वह भोपाल में किसी आयोग में महिला से जुड़ी हुई शिकायत करने के लिए आए थे। रात करीब 11 बजे वह होटल के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करने लगे। साथ ही उन्होंने कमरे में रखी टीवी और कांच भी तोड़ दिए थे। घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है पूरी तरह नशा उतरने के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने तोड़फोड़ क्यों की ओर इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।