कोरबा जिले में लगातार सांप निकल रहें है उसका कारण मौसम का बदलाव भी हैं, साथ हीं आस पास लोग लगातार आग लगा रहें है वो भी कही न कही एक कारण हैं। जंगल में आग लगते ही वन्य प्राणी शहर की तरफ़ रुख करते हैं, जिले के किसी न किसी विभाग में सांप निकलने की जानकारी मिल रही हैं।
ऐसी ही घटना कोरबा कलेक्टर निवास में देखने को मिला। कोरबा जिले की कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल के निवास स्थान में एक सांप घुस आया जिसे वहा के काम करने वालो ने देखा जिसके बाद हड़कंप सा मच गया क्योंकी बगल मे बच्चे भी खेल रहें थे, गेट प्रहरी सिपाही ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने साथियो के साथ कुछ ही समय में कलेक्टर निवास में पहुंच गए।
वह उपस्थित लोगो के द्वारा बताया गया की किचन के समीप लगी पानी टंकी के नीचे सांप को घुसते देखा गया हैं जिसके उपरांत पानी टंकी को खाली किया गया एवं पाइप लाइन को काटा गया जिसके बाद सभी पत्थर को हटाया गया। कुछ देर बाद एक बडी तेजी से सांप निकला जों धामन प्रजाति का था जिसे घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता हैं। ये नाम उसकी तेज गति से भागने की वजह से पड़ा हैं, जिस समय सांप को रेस्क्यू किया जा रहा था कुछ अधिकारी वहा मौजाद थे, रेस्क्यू ऑपरेशन होने के बाद ही सभी ने राहत की सांस ली साथ ही कार्य की प्रशंसा भी किया।
कलेक्टर निवास में पिछले साल भी आधा दर्जन से अधिक सांपो को रेस्क्यू किया जा चुका है, इस साल का यह पहला रेस्क्यू हैं पास ही जंगल के लगे होने के कारण सांप घुस आते हैं, सभी को सचेत रहने को कहा गया हैं।