रायपुर। सामाजिक सरोकारों से जुड़े कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने कहा है कि राजधानी में लगातार यह जानकारी आ रही है कि कई लोग कोरोना की जांच के दौरान अपने पते ओर मोबाइल नम्बर की जानकारी गलत दे रहे हैं, जिससे इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ये ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं।जानकारी के अनुसार इनकी संख्या सैकड़ों में है। इन मानव रूपी कोरोना बम से मेरी यह अपील है कि वे सामने आएं और अपना इलाज सरकारी देख रेख में करवाते हुए खुद पर होने वाली कानूनी कार्यवाही से बचें और खुद के साथ साथ दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करना बन्द करें। नितिन भंसाली ने अपील है कि कोरोना की जांच करवाते समय अपने घर का पता ओर मोबाइल नम्बर सही तरह से नोट करवाएं ताकि पॉजिटिव पाए जाने पर शासन द्वारा चिकित्सा सुविधा और परामर्श उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने आग्रह किया है कि खुद के साथ दूसरों की जान के बारे में भी सोचें। उन्होंने सर्वहित में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।