Home विदेश सिंगापुर पीएम के खिलाफ पोस्ट, 72 लाख का जुर्माना

सिंगापुर पीएम के खिलाफ पोस्ट, 72 लाख का जुर्माना

17
0

सिंगापुर ।  सिंगापुर के एक ब्लॉगर लियोंग सेज हियान पर प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग को बदनाम करने पर हाईकोर्ट ने एक लाख डॉलर (लगभग 72 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। हियान ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री का मलेशिया में मनी-लॉन्ड्रिंग घोटाले से संबंध है। हियान ने इस जुर्माने की रकम को जुटाने के लिए क्राउडफंडिंग का सहारा लिया। लिओंग के वकील लिम टीन के मुताबिक, सोमवार तक जुर्माने से ज्यादा की रकम जमा हो चुकी है और 2 हजार लोगों ने अभियान में दान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान से हर नागरिक को विश्वास हुआ है कि लियोंग उनकी बात को दबाने वालों के खिलाफ कवच बनेंगे। कोर्ट के फैसले पर लियोंग ने कहा, ‘मैं निराश हूं। मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार है जब कोई भी राजनेता आम लोगों पर मानहानि का मुकदमा करेगा।Ó बता दें कि सिंगापुर के नेताओं ने अक्सर आलोचकों के खिलाफ अदालतों का रुख किया है। उनका मानना है कि प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कार्रवाई आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here