धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक नई बात नहीं है। विगत कई वर्षों से कभी जनहानि तो कभी धनहानि की खबर आती रहती है। बीती रात भी हाथियों के झुंड ने मक्का एवं धान की फ सल को भारी नुकसान पहुंचाया है। धरमजयगढ़ से कुछ दूर प्रेमनगर कॉलोनी में 7 हाथियों के दल ने विश्वजीत सरकार के मक्का व धान खेत को तहस नहस कर दिया है। अपने फ सल को नुकसान होता देख किसान कुछ कर नहीं सकता। क्योंकि हाथियों को भगाना जान जोखिम में डालना है। इसलिए किसान चुपचाप सिर पकड़ कर बैठे रहते हंै। वन विभाग से मुआवजा का प्रावधान है लेकिन उसके प्रक्रिया को पूरा करने में किसानों को पसीना छूट जाता है। जिस कारण ज्यादातर किसान फ सल बर्बाद होने के बाद भी शिकायत नहीं करते। बता दें कि इस क्षेत्र में कई दल में हाथी विचरण कर रहे हैं। लेकिन शासन के पास अभी तक कोई विकल्प नहीं जिससे लोंगों को सुरक्षा मिल सके।