Home छत्तीसगढ़ जवान के नक्सलियों की कैद में होने की पुष्टि कर रहे हैं

जवान के नक्सलियों की कैद में होने की पुष्टि कर रहे हैं

74
0

बीजापुर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान लापता जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने के मामले में CRPF के DG कुलदीप सिंह ने ट्विट किया है। उन्होंने कहा है ” हमारा एक जवान लापता है, ऐसी अफवाह है कि वह नक्सलियों के कब्जे में है, अभी हम इस खबर की पुष्टि कर रहे हैं और जवान के लिए आपरेशन भी प्लान कर रहे हैं ” दो दिन पहले ही बस्तर के एक मीडियाकर्मी को व्हाट्सएप कॉल कर नक्सलियों ने जवान के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंंने दावा किया था कि जवान उनके पास है और उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

दरअसल, तर्रेम क्षेत्र में 3 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के दौरान 21 जवान लापता हो गए थे। बाद में एयरफोर्स की मदद से 20 जवानों के शव बरामद किए गए। इस दौरान जम्मू कश्मीर निवासी कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास का सुराग नहीं मिला। इस बीच नक्सलियों दावा किया था कि जवान उनके पास है। सीआरपीएफ के डीजी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सीनियर पुलिस आफिसर्स का भी मानना है कि जवान नक्सलियों के पास है हालांकि इस सबंध में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं कर रहा है।

इससे पहले भी नक्सली जवानों को अपनी गिरफ्त में रखते रहे हैं। कई बार उन्हें बिना नुकसान के रिहा भी किया जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here