भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने बीती देर रात सीआरपीएफ गेट के पास से राजस्थान नंबर के एक ऐसे ट्रक को पकडकर जब्त किया है, जिसमें तीस मवेशी अमानवीय ढंग से ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर के खिलाफ पशु क्रूड़ता अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उन्हे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ में जुटी है। थाना पुलिस ने बताया कि जीवन शर्मा बजरंग दल कार्यकर्ता हैं। उन्होंने बीती देर रात पुलिस को सूचना दी थी, कि ट्रक क्रमांक आरजे जीई 9637 में मवेशी भरे हुए हैं। जिन्हें संभवत: तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा है। वह और उनके साथी ट्रक का पीछा कर रहे हैं। सूचना के बाद में पुलिस टीम ने ट्रक की घेराबंदी कर उसे सीआरपीएफ गेट के पास बंगरसिया में रोक लिया। मौके से आरोपी राज सिंह और खुर्शीद को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस ट्रक में भरे तीस मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराते हुए सभी मवेशियों को कांजी हाउस के हवाले करने की तैयारी में है। पकडे गये दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं, जिनसे पुलिस आगे की पुछताछ कर रही है।