Home मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से आने जाने पर भी प्रतिबंध

महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ से आने जाने पर भी प्रतिबंध

29
0

भोपाल। महाराष्ट्र से लगे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहॉ ऐहतियात के तोर पर प्रदेश सरकार ने सीमाऐ सील कर दी है। वही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब छत्‍तीसगढ़ से आनेजाने पर भी प्रतिबंध लगेगा। इसके साथ ही उन्होने अधिकारियो से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए मास्क जरूरी है। ऐसा माहौल बनाएं कि व्यक्ति खुद ही प्रेरित हो। लोगों को सीख देने के साथ सख्ती भी जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि गणगौर घर में ही मनाएं। चौहान ने अधिकारियों से साफ कहा कि कोरोना को लेकर गलत तथ्य प्रकाशित या प्रसारित नहीं होने चाहिए और तथ्य सही हों, तो तत्परता से कार्रवाई करें। सीएम ने यह भी कहा कि अब किसी भी जिले में संक्रमण बढ़ने पर कलेक्टर रविवार को लाकडाउन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है, कि जो जिले लॉकडाउन की अनुमति चाहते हैं, उन्हें दी जाए। उन्होने अधिक संक्रमण की स्थिति में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने, जांच रिपोर्ट समय से देने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देशो के अनुसार अब कोई भी जिला रविवार को लाकडाउन लगा सकेगा, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही कुछ समय के लिए ओपन जेल में रखा जाये, निजी अस्पतालों से अनुबंध कर बिस्तर बढ़ाएं जाये, आयुष्मान कार्डधारक का इलाज मुफ्त हो ओर जिन शहरों में रविवार को लाकडाउन है वहां भी टीकाकरण चालू रहेगा। इसके साथ ही सीएम ने सार्वजनिक आयोजन और मेलों की अनुमति नहीं दी दिये जाने की बात कहते हुए लोगों से घर में ही गणगौर मनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here