Home मध्य प्रदेश बिजली सुविधाओ में बढ़ोत्तरी से तेज होगा विकास : सांसद लालवानी

बिजली सुविधाओ में बढ़ोत्तरी से तेज होगा विकास : सांसद लालवानी

30
0

इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व अन्य मंत्रीगणों की मौजूदगी में भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में बने बिजली कंपनी के उपकेन्द्रों और नए बनने वाले उपकेन्द्रों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इन्दौर जिले के सांवेर क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के समीप बरदरी में सवा करोड़ की लागत से बने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र व बुराना खेड़ी कनाडिया में दो करोड़ की लागत से बने 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का वर्चअल लोकार्पण भी किया गया। बरदरी में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिजली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी विकास के लिए जरूरी है। ग्रामीणों, किसानों ,उद्योगपतियों के लिए हर संभव मदद की जाएगी, ताकि इलाके का विकास हो। नए ग्रिड से वोल्टेज, बिजली की मांग बढ़ने, किसानों की सिंचाई व्यवस्था में और सुधार होगा। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि बरदरी, बुरानाखेड़ी, तितरानिया में ग्रिडों का लोकार्पण एवं खंडवा मे दो जीआईएस ग्रिड के लिए भूमिपूजन हुआ है। कंपनी गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण के लिए प्रतिबद्ध है।

अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि बरदरी एवं बुरानाखेड़ी में सवा तीन करोड़ के दोनों ग्रिड के लिए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मांग रखी थी। इसे न केवल पूरा किया गया, बल्कि तय समय से कम अवधि में दोनों ग्रिडों का पूर्ण कर आमजन की सुविधा के लिए चार्ज भी किए गए। अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री चौहान का विकास आधारित उद्बोधन रूचिपूर्वक सुना। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here