Home समाचार 31 मार्च को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना टीकाकरण धरमजयगढ़ में

31 मार्च को रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना टीकाकरण धरमजयगढ़ में

90
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना टीकाकरण को लेकर ज्यादातर लोग जागरूक नहीं है। लेकिन रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ के अपील से क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जागरूकता आई है। जो 31 मार्च के आंकड़ों में साफ झलकता है। विकासखंड धरमजयगढ़ में 31 मार्च को कुल 2771 लोंगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। जो जिले में सबसे ज्यादा है। वहीं धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाटी और छाल स्वास्थ्य केंद्र में ज्यादा टीकाकरण हुआ है। कल तक बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वेक्सिनेशन किया जा रहा था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा आज से 45 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश जारी किया गया है। जिससे आंकड़े और ज्यादा बढ़ेंगे। धरमजयगढ़ विकासखंड आदिवासी बाहुल्य वनों से आच्छादित क्षेत्र है। और इस समय ग्रामीण महुआ बीनने में लगे हैं। फि र भी समय निकालकर टीकाकरण के लिए चयनित केंद्रों में पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी शिविर आआयोजित कर टीकाकरण कर रही है।
टीकाकरण सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं


कोरोना टीका लगवाने आय ग्रामीणों ने प्रेस को बताए कि धरमजयगढ़ के मंगल भवन में जो कोरोना टीकाकरण सेंटर बनाये गए हैं उसमें पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं। पानी पीने के लिए दूर जाना पड़ रहा है। वहीं जब इस संबंध में बीपीएम पटेल से बात की गई तो पटेल ने बताया कि पानी और कूलर की व्यवस्था किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here