Home समाचार रिटायरमेंट की तैयारी में करोड़ों की गुणवत्ताविहीन सामग्री जिले भर के छात्रावासों...

रिटायरमेंट की तैयारी में करोड़ों की गुणवत्ताविहीन सामग्री जिले भर के छात्रावासों में खपाने की तैयारी में साहेब

116
0


जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
रायगढ़ आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी अपने रिटायरमेंट की तैयारी में 4 माह के अंदर ही शासन के नियमों को अनदेखा करते हुए लाखों के कमीशन खोरी के लिए करोड़ों की गुणवत्ता विहीन सामानों की खरीदी कर डाले। सामान खरीदी में किसी भी नियम कानून को नहीं माना गया ना ही सामानों की गुणवत्ता की जांच परख किसी उच्च अधिकारी द्वारा किया गया। पलंग रैक, अलमारी, मच्छरदानी, पानी ड्रम, स्टील घमेला, स्टील बाल्टी, गद्दा तकिया, कुकर पंखा, एलईडी फि नाइल ट्रैक, सूट रिवाल्विंग, चेयर एवं अन्य सामानों की खरीदी हुई है। साहेब इन गुणवत्ता विहीन सामानों को रिटायरमेंट से पहले जिले के आदिवासी छात्रावासों में खपाने की तैयारी में है। कुछ ही दिन में रिटायरमेंट होने वाले हैं। विभाग इस करोड़ों की गुणवत्ता विहीन सामानों की खरीदी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है अब जिले की जनता देखना चाहती है कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह इस पर से पर्दा कब उठाते हैं इसको सार्वजनिक कब करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here