जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
चरखापारा नववर्ष के साथ ही धरमजयगढ़ क्षेत्र में हत्या अपहरण लूट तथा गोलीकांड जैसी गम्भीर वारदातें सामने आई और हर मामले का खुलासा कर पटाक्षेप भी किया गया। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ सब डिवीजन में कोरोनाकाल के बाद अचानक बढोतरी हुए इन अपराधों से लोगों में एक नकारात्मक संदेश फैलने लगा था। किंतु रायगढ़ जिले के एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक ने भी इन चुनौतियों का सामना किया और हर मामले में इनकी मेहनत रंग लाई। आज बात चाहे अपहरण कांड की हो या फि र गोलीकांड की अथवा बालात्कार की इन सब मामलों के आरोपी आज सलाखों के पीछे अपने गुनाह की सजा भुगत रहे हैं। सजग और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध धरमजयगढ़ सहित रायगढ़ पुलिस लोगों के दिलों में खरा उतरने हर सम्भव प्रयत्न कर रही है। बहरहाल मामला बीते माह चरखापारा के कुदरिया तालाब में मिले एक अज्ञात लाश का है। बताना होगा कि उस रात धरमजयगढ़ से 3 किलोमीटर दूर यात्री प्रतीक्षालय के पास जंगल में दो लोगों के सिर पर गोली मारकर हत्या करके एक लाश कुदरिया तालाब में फेंका गया तो दूसरी लाश अम्बिकापुर के लुचकीघाट के जंगल मे फेंका गया था। 20 जनवरी की सुबह चरखापारा के कुदरिया तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश नहाने गये एक व्यक्ति ने पछरी घाट में खून के धब्बे व घसीटने का निशान देखा और जब घाट के आगे पहुंचा तो ओंधे मुंह तैरता हुआ लाश दिखई दिया। जिसके पैर में जैक बंधा हुआ था। यह खबर पुरे इलाके में आग की तरह फैल गई। और इसकी सूचना रैरुमा पुलिस को दी गई। होटल, ढाबा, गैरेज, बस स्टैंड में मृतक की शिनाख्त के लिये पोस्टर पाम्पलेट लगवाये गये इसी बीच मृतक के भाई को इसकी जानकारी हुई फि र इस रहस्यमयी मौत के खुलासे होना शुरू हुआ। मृतक के भाई ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक सीजी 29 एबी 9001 में साढ़े अड़तीस लाख रुपये का सरिया लोड करके निकला था। इसके बाद आरोपियों को पकडऩे हर सम्भव प्रयास कर रही थी। कि इसी बीच जीपीएस सिस्टम के माध्यम से ट्रक की जानकारी मिली, ट्रक लावारिस अवस्था में खाली उत्तरप्रदेश में सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं पतासाजी के दौरान ट्रक में मौजूद लूट का सरिया एक कबाड़ व्यवसायी संतोष गुप्ता ने खरीदा था। ऐसे में पुलिस को इस वारदात की पहली कड़ी मिली और अंतत: इस रहस्यमयी घटना पर से भी परदा उठ गया। एसडीओपी नायक ने बताया कि मृतक नजीर अहमद उर्फ भोला नजीर आलम बडहोर थाना बभनी जिला सोनभद्र यूपी का अंजनी स्टील प्लांट से अपनी ट्रक में 30 टन 30 किलो सरिया लेकर अटहार यूपी के लिए 19 जनवरी की रात में निकला था। लेकिन धरमजयगढ़ से तीन किलोमीटर आगे यात्री प्रतीक्षालय में ट्रक रोककर नजीर अहमद तथा हेल्फ र मजिर आलम दोनों के सिर पर आरोपियों ने अलग-अलग एंगल से गोली मारी इसके बाद मृतक नजीर अहमद की लाश चरखापारा के कुदरिया तालाब में फेंका गया तो मजिर आलम की लाश अम्बिकापुर के लुचकीघाट के जंगल में फेंका। इसके बाद लूट का सरिया संतोष गुप्ता के पास जाकर बेचा। इस मामले में चोरी की संपत्ति खरीदने के आरोप में संतोष गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका। इसके बाद लूट के आरोपियों को दबोचा गया। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील कुमार के दिशानिर्देश पर रैरूमा चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ ने इस तरह लूट के इरादे से किये गये इस हत्याकांड का राज खोला। हत्या में शामिल विकास पिता श्यामसुंदर यादव उम्र 33 वर्ष ग्राम चोचकपुर, थाना करण्डा जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश हाल पता मुडेली त्रिमुहानी थाना महुआडीही वाराणसी यूपी तथा आशीष पिता शशि विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष भीटारी लोहता वाराणसी को अपराध क्रमांक 11/21 धारा 302,201,411,120 बी तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया।