Home समाचार महरा समाज के महासम्मेलन में विधायक लालजीत पहुंचे, नई कार्यकारिणी का हुआ...

महरा समाज के महासम्मेलन में विधायक लालजीत पहुंचे, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन,राघव जिलाध्यक्ष तो सुरेश मेहर कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष बनाये गये

201
0


  • जोहार छत्तीसगढ़-कुडुमकेला।
    कुडुमकेला में महरा समाज का 14 मार्च को महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रथम कड़ी में महरा समाज ने धरमजयगढ़ विधायक का सम्मान साल और श्रीफ ल देकर किया। वहीं महरा समाज के इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी एकमत होकर समाज के आरक्षण के लिए संकल्प लेना, रायगढ़ जिले का पुनर्गठन, बिलासपुर सम्भाग स्तरीय युवाओं का युवक युवती परिचय सम्मेलन भी मुख्य बिंदु रहा कार्यक्रम के दौरान विधायक लालजीत राठिया ने महरा समाज की इस मांग पर अप्रेल माह के पहले हफ्ते में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इनकी मुलाकात कराने का आस्वशन दिया। साथ ही महरा समाज के इस महासम्मेलन में क्षेत्र से भारी संख्या में समाज के लोग जुटे तथा महरा समाज की स्वागत और सम्मान से अभिभूत हो गय वहीं समाज बुद्धिजीवीयों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया ने धरमजयगढ़ ब्लाक मुख्यालय में 10 लाख के सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा भी की है।
    सेवानिवृत्त सहित कोरोनाकाल के सक्रिय युवाओं को विधायक ने किया सम्मान
    कार्यक्रम के दौरान महरा समाज के सेवानिवृत्त बुजुर्गों को धरमजयगढ़ विधायक ने साल श्रीफ ल देकर सम्मान किया साथ ही उन युवाओं का भी सम्मान साल और श्रीफ ल देकर किया जो समाजिक स्तर में रहकर कोरोनाकाल के समय भूखे प्रवासियों को खाना खिलाने तथा जरूरतमंद गरीब लोगों को ब्लड डोनेट करने जैसे सराहनीय कार्य करते रहे हैं। नयी कार्यकारिणी में रायगढ़ जिले से दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए जिसमे लखनमुनि झरिया एवं निर्मल मेहर को जवाबदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरमजयगढ़ विधायक के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेशराम, बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामचरण वस्त्राकार, बिलासपुर महासचिव रामकुमार वस्त्राकार, जांजगीर चाम्पा जिलाध्यक्ष युवराज वस्त्राकार,वरिष्ठ सलाहकार एमएल मेहर,अध्यक्ष मड़वा क्षेत्र कन्हैया लाल मेहर,अध्यक्ष रेगड़ा सारंगढ़, वरिष्ठ कार्यकर्ता महरा समाज के विशम्भर झरिया,अध्यक्ष रायगढ़ शहर संतोष मेहर,समाज के वरिष्ठ कुशल,रायगढ़ जिलाउपाध्यक्ष शांत कुमार,और कुदमुरा क्षेत्र के कार्यकर्ता हेमलाल सहित कोरबा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं 25 गोल्डमेडलिस्ट प्यारेलाल वस्त्राकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here