जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

विगत दिनों हुए लूट और गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने में धरमजयगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अंधेरे में सुई तलाशने कि तरह हुए इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए आम जनता के दिलो में एक बार फिर जिले की पुलिस ने अपनी सजग और सुरक्षा का संकल्प पूरा किया है। बीते दिनों धरमजयगढ़ दर्राघाट और मिरीगुड़ा के बीच हुए ग्रामीण बैंक के कैशियर के साथ लूट और गोलीकांड की घटना पूरा पुलिस विभाग के लिये चुनौती बन चुका था। वहीं आमलोग भी इस वारदात के बाद दहशत में आ गय थे। लेकिन धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक की सही समय पर एंट्री से इस घटना को सुलझाया गया।और आरोपियों को दबोचा लिया गया। लूट औऱ गोलीकांड की इस वारदात का खुलासा 15 दिन बाद 14 मार्च को रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने किया।घटना का मास्टरमाइंड और पेशेवर क्रिमिनल रवि बादी के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम तक पहुचाया था। वहीं इस घटना के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने घटनास्थल का दौरा किया और हर पहलुओं पर बारीकी से जांच करने में जुट गए। लेकिन हजारो लोगो से पूछताछ करने के बाद भी किसी प्रकार का सुराग न लगना धरमजयगढ़ पुलिस सहित पूरे विभाग पर खामोशियों से सवाल दागने लगा था। लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया जब धरमजयगढ़ एसडीओपी के छुट्टी से वापस आते ही नायक को इस मामले का जिम्मा सौंपा। और महज कुछ दिनों में ही एसडीओपी नायक ने थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा टीम के साथ मिलकर इस घटना में बड़ी कामयाबी हासिल की। अपनी मुखबिर नेटवर्किंग को तगड़ा करते हुए एसडीओपी ने आरोपियों की तलाश में इस केश से जुड़े हर बारीकियों पर नजर गड़ाया। और एक के बाद एक इस मामले के कई अहम सुराग मिलते चले गए। घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल दाखिल किया है। जबकि 2 अभी भी फरार है। घटना का मास्टरमाइंड धरमजयगढ़ नकना का पेशेवर क्रिमिनल रविबादी निकला जो जेल से ही इस घटना का साजिशकर्ता रहा। जेल से ही लूट की योजना बनाई गई और रवि बादी के दो साथी जब जेल से छूटे तो पूरी तैयारी के साथ इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया।
गिरफ्तार आरोपी
1- संदीप राठिया पिता लक्ष्मण सिंह राठिया 24 साल निवासी ग्राम सोनगुडहा थाना बालको जिला कोरबा2- अंजुलस एक्का पिता निस्तार एक्का उम्र 30 साल निवासी सांचसबहार थाना लेमरू जिला कोरबा3- करनदास महंत पिता कुमार दास महंत उम्र 30 साल निवासी बांसाझर थाना छाल जिला रायगढ़4- लाजरूस एक्का निस्तार एक्का उम्र 28 साल निवासी सांचसबहार थाना लेमरू जिला कोरबा
कैसे पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
घटना के बाद जब एसडीओपी नायक को इसका चार्ज मिला तो सबसे पहले एसडीओपी ने अपने मुखबिरों को टाइट किया। ऐसे में मुखबिर से ही सूचना मिली कि घटना वाले दिन कोरबा जिले के दो पेशेवर बदमाशों को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में देखा गया था।जिसके बाद पुलिस एक एक कड़ी जोड़ते हुए और तगड़ी पूछताछ के दौरान इस घटना का हर पहलू सामने आया। जिसमें जेल से ही खम्हार स्थित ग्रामीण बैंक के कैशियर को लूटने की योजना बनाई गई और रवि बादी के दो गुर्गे जो पूर्व में कोरबा जेल में रवि बादी के साथ बंद थे उन्होंने झारखंड के अपने दो और साथियों की मदद से इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया।