धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ नगर सहित आस-पास के गांव में भू-माफियाओं द्वारा औने-पौने दाम पर गरीब आदिवासियों की जमीन की खरीद फरोख्त करने का सिलसिला जारी है। और इनके इस कार्य को अंजाम देने के लिए स्थानीय पटवारी एवं जमीन दलालों का खुलकर सांठगांठ होता है। इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय भूमि की खुली नीलामी किया जा रहा हैै। धरमजयगढ़ में भी शासकीय भूमि की नीलामी होने का सिलसिला जारी है। 5 मार्च 2021 को धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 बेहरापारा में लगभग 54 डिसमिल शासकीय भूमि की नीलामी होना है। जिसके लिए कई लोगों ने नीलामी बोलने के लिए अमानत राशि जमा किये हैं। अब सलाव उठता है। कि क्या नीलामी में बोली बोलने वालों ने इनकम टैक्स जमा करते हैं या नहीं ये सबसे बड़ी बात है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी धरमजयगढ़ में जमीन खरीद फरोख्त करने वालों की जन्म कुंडली खंगालना शुरू कर दिये हंै। इनकम टैक्स विभाग के एक अधिकारी दो दिन पहले धरमजयगढ़ का दौरा कर इन भू- माफियाओं की जानकारी एकत्रित करने के लिए दौरा कर चूंके हैं। अब देखना होगा की 5 मार्च को होने वाली जमीन नीलामी कितने तक पहुंचते हंै और लेने वाला इनकम टैक्स जमा करते हैं या नहीं और इनकम टैक्स विभाग क्या कार्यवाही करते हैं?