धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
ब्लाक मुख्यालय धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुर में सरपंच-सचिव की उदासिनता सामने आई है। यहां निवासरत एक परिवार ने बताया कि उन्होंने स्वयं के खर्चे से एक ईंट मिट्टी का दीवाल उठाकर शौचालय बनाया है, उनका कहना है कि आज के जमाने में हर घर शौचालय बना हैं तो हमारे घर में भी क्यों नहीं, हालांकि इनके शौचालय की राशि पहले ही सरपंच सचिव डकार गये। ऐसे में मेहमानों के आने जाने पर शर्मिंदगी महसूस ना हो इसलिए बिना दरवाजे कुंडी के शौचालय का निर्माण किया गया है। वही इस पंचायत में प्रवेश करने के साथ ही अवैध लाल ईंट का कारोबार जगह-जगह दिख जाएगा जो बताया जा रहा है कि पंचायत के कार्यों में उपयोग के लिए है। अवैध बिजली, पानी, कनेक्शन के साथ ही दो नम्बर के कोयले से यह करोबार पंचायत प्रतिनिधि एवं सचिव की शह पर चल रहा है इसके अलावा बुजुर्गों को मिलने वाली सहायता राशि की सूची में इनके नजदीक लोगों का ही नाम है जबकि गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अभी तुम्हारा समय नहीं आया है कहकर वृद्धा पेंशन के लाभ से उन्हें वंचित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कार्य के लिए जब सरपंच या सचिव की जरूरत होती है तो दोनों काफी चक्कर कटवाने के बाद दर्शन देते हैं। सरपंच-सचिव की इन हरकतों की सूची बनाकर गांव का एक पक्ष जल्द ही उच्चस्तरीय शिकायत करने की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों की इन समस्याओं के बाद अब सरपंच-सचिव दोनों न तो फोन रिसीव कर रहे हैं। और ना ही अपने आवास पर नजर आते हैं।