Home समाचार अंतत: अम्बेटिकरा समिति ने वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर...

अंतत: अम्बेटिकरा समिति ने वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर एफआईआर दर्ज करने पुलिस को दिया आवेदन … एफआईआर में देरी होने पर नगर में हो सकता है उग्र आंदोलन

26
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास द्वारा अंबेटिकर मंदिर समिति के पास मां अम्बे के लिए बेचे गये आभूषण में मिलावट के मामले में अंतत: अम्बेटिकरा समिति द्वारा धरमजयगढ़ पुलिस थाना में एक लिखित आवेदन देकर वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। हम आपको बता दे कि वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास से 26 अक्टूबर 2020 को मंदिर समिति नेे मां अम्बे के लिए 3,29,266 रूपये का आभूषण खरीदा था। जिस वक्त समिति वासुदेव नारायण ज्वेलर्स से आभूषण की खरीदी की गई थी उस वक्त 23 कैरेट सोने का दर लगभग 50 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम था लेकिन वासुदेव नारायण ज्वेलर्स दुकानदार द्वारा 18 कैरेट सोने का आभूषण देकर 23 कैरेट के दर से समिति वालों से राशि लिया जिसकी खबर जोहार छत्तीसगढ़ में प्रकाशन होने के होने के लंबे अंतरल के बाद समिति द्वारा आभूषणों की जांच करवाई गई, जांच में आभूषणों में भारी मात्रा में मिलावट होने की पुष्टि हुई। मिलावट होने के बाद भी दोषी दुकानदार पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा था जिस नाराज होकर नगरवासियों ने 9 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक लिखित आवेदन देकर धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, नगर बंद की चेतावनी देने के बाद समिति ने पुलिस थाना में दोषी वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया। अब देखना है कि धरमजयगढ़ पुलिस दोषी वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर कब कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करती है।

कार्यवाही में देरी हुई तो भड़क सकती धरमजयगढ़ की जनता?


नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने धरमजयगढ़ पुलिस से मांग की है कि जल्द दोषी वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करें क्योंकि मामला आस्था से जूड़ा हुआ है और किसी को भी किसी के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास पर पुलिस जांच कर तत्काल कार्यवाही करें। अगर कार्यवाही करने में देरी होती है तो क्षेत्र की जनता सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी। आगे ग्रामीणों बताया कि अगर सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ा तो जिसकी समपूर्ण जवाबदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी।


चांदी के आभूषण में भी भारी झोलझाल


मजेदार बात है कि वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास द्वारा अंबेटिकरा मंदिर समिति को जो चांदी के आभूषण बेचे हैं उसमें भी भारी मात्रा में मिलावट हुआ है। अगर समिति उसकी भी सही जांच करवाये तो उसमें भी मिलावट की पुष्टी होगी। मजेदार बात है कि वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास द्वारा 26 अक्टूबर को चंदी का जो आभूषण समिति के पास बेचे हैं उसमें भी भारी झोलझाल है। बतया जा रहा है सोना दुकानदार द्वारा चंदी का दर भी अधिक लिया है पर यह तो जांच का विषय है कि हकीकत में दर ज्यदा लिया है कि नहीं। लेकिन एक बाद तो साफ है कि चांदी के आभूषणों में भी भारी मात्रा में मिलावट वासुदेव नारायण ज्वेलर्स के संचालक नारायण दास द्वारा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here