Home समाचार आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही: रितुराज...

आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही: रितुराज सिंह ठाकुर… अम्बेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावट करने वाले ज्वेलर्स संचालक पर कार्यवाही के लिए करेंगे उच्च अधिकारी से बात

13
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
मां अम्बेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावट करने का मामला अब हाई प्रोफाइल होते जा रहे हैं। मिलावट बाज दुकानदार पर कार्यवाही होने में देरी के कारण क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश पनप रहे हैं। क्योंकि धरमजयगढ़ में स्थापित मां अम्बेटिकरा मंदिर पूरे देश वासियों के लिए आस्था का स्थान है और उस आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा कार्यवाही करने में भारी देरी की जा रही है। लगभग दो माह से मां अम्बे के आभूषणों में मिलावट की बात सामने आने के बाद समिति द्वारा आभूषणों कि जांच विनायक हॉलमार्क रायपुर से करवाने पर धरमजयगढ़ बासुदेव नारायण ज्वेलर्स द्वारा 23 कैरेट का आभूषण शासकीय मंदिर समिति धरमजयगढ़ के पास 26 अक्टूबर 2020 को बेचा गया था। जिसकी जांच करने पर भारी मात्रा में मिलावट होने का पूष्टी हुआ है। जांच में मां अम्बे के लिए समिति द्वारा खरीदी गई आभूषण 18 कैरेट निकला। इस मिलावटी बाज दुकानदार पर समिति द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। दुकानदार द्वारा समझौता के लिए कई तरीका अजमा रहे हैं। लेकिन अब मिलावटी बाज सोनार के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रितुराज सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात कर कार्यवाही कराने की बात कही है। ब्लॉक अध्यक्ष रितुराज सिंह ने प्रेस को बताये कि धरमजयगढ़ में स्थापित मां अम्बेटिकरा मंदिर सिर्फ धरमजयगढ़ ही नहीं पूरे जिले के लिए आस्था का केन्द्र है और लोग पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते है। सोनार दुकानदार द्वारा मिलावटी आभूषण दिया गया है मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि क्षेत्रवासियों का आस्था बना रहे। अब देखना होगा कि कब तक स्थानीय प्रशासन व समिति वालों ने दोषी मिलावट बाज सोनार पर कार्यवाही करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here