Home समाचार नुकीले कांटों के तार से रास्ता बंद करने तथा उपद्रव करने जैसी...

नुकीले कांटों के तार से रास्ता बंद करने तथा उपद्रव करने जैसी शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे मुहल्लेवासी

103
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


धरमजयगढ़ के धांगरनाला सड़क किनारे पतरापारा मुहल्ले के लोगों ने रास्ता बंद करने की शिकायत स्थानीय एसडीएम से की है। अपने आवेदन में मुहल्लेवासियों ने बताया है कि। संतोष नगर के यादव मुहल्ला में लगभग 40 परिवार रहते हैं। और मुहल्ले से खरसिया मुख्य सड़क की दूरी महज 120 मीटर की है। और मेड़ कहे या फि र पगडंडी इस रास्ते मुहल्लेवासी आवागमन करते हैं। लेकिन इस मेड के दोनों तरफ खेत है और एक खेत मालिक मदन राठिया द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करते हुए काटा तार से घेराव कर दिया गया है। ऐसे में समस्या अब मुहल्ले वासियों पर आ घिरी है। आवागमन करने के इस सहारे को भी जबरन कब्जा करके बन्द कर दिया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि। पूर्व में नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा निविदा आमन्त्रित कर के ठेकेदार को कार्यादेश किया था। किंतु ठेकेदार द्वारा आज तक कार्य नहीं कराया गया ऐसे में मदन राठिया इस जमीन पर कब्जा करके रास्ता बंद कर मुहल्लेवासियों का आवागमन भी बंद कर रहा है। इसके अलावा 12 दिसम्बर को एसडीएम को लिखित आवेदन दी गई थी। जिस पर एसडीएम ने नगर पंचायत अधिकारी, तहसीलदार सहित धरमजयगढ़ थाने को कार्यवाही करने निर्देशित किया था किंतु कार्यवाही नही होने पर नुकीले कांटों के तार से घेरकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही मुहल्लेवासियों ने एसडीएम को दिए अपने आवेदन में कहा है कि शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति शराब पीकर रोज उपद्रव भी मचाता है। फि लहाल मामला धरमजयगढ़ एसडीएम के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here