धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
वार्षों पूराना धरमजयगढ़ में मां अंबेटिकरा मंदिर है इस मंदिर में साल में दो बार नवरात्र मनाया जाता है और मां अबेटिकरा मंदिर को धरमजयगढ़ ही नहीं छत्तीसगढ़ क्या पूरे देश में ख्याति प्राप्त है। लोगों का मानना है कि अंबेटिकरा मंदिर में आकर मां अंबे से वरदान मांगने से पूरा होता है। लेकिन धरमजयगढ़ के बासुदेव नारायण ज्वेलर्स के मालिक द्वारा मां अम्बे को भी नहीं छोड़ा और मां अम्बे के लिए खरीदा गया आभूषणों में भारी मिलावाटी सोना समिति वालों को थमा दिया गया। आपको बता दे कि मां अम्बे के लिए बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ से 16 अक्टूबर 2020 को 3 लाख 29 हजार 2 सौ 66 रूपये का आभूषण मंदिर समिति द्वारा खरीदा गया। 16 अक्टूबर 2020 में सोना 23 कैरेट का दाम प्रति 10 ग्राम 50 हजार रूपये लगभग था, वहीं 18 कैरेट सोना का दर प्रति 10 ग्राम लगभग 36 हजार था लेकिन बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ के मालिक द्वारा 18 कैरेट सोने का आभूषण मंदिर समिति को देकर प्रति 10 ग्राम 50 हजार रूपये लिया। इस मिलावटी का खुलासा बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ के कारीगार ने जोहार छत्तीसगढ़ में आकर किया। जोहार छत्तीसगढ़ ने इस मुददे को लगातार प्रकाशित करता रहा इसके बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम धरमजयगढ़ से समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पूरी जानकारी दी गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने इसकी जांच करवाने का निर्णाय लिया जिसके बाद 23 जनवारी 2021 को रायपुर स्थित विनायक होलमार्क से सोने के आभूषणों का जांच करवाया गया जांच में पाया गया कि बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ द्वारा दिया गया सोने के आभूषणों में 23 कैरेट का नहीं 18 कैरेट का है। नगर वासियों ने मंदिर समिति के अध्यक्ष से मांग की है कि अंबेटिकर मंदिर में मिलावटी सोना देने वाले ज्वेलर्स दुकानदार नारायण सोनार पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि क्षेत्रवासी उग्र होने को मजबूर न हो।
मंदिर समिति के अध्यक्ष आईएएस एसडीएम संबित मिश्रा करेंगे कार्यवाही?
शासकीय मंदिर होने के कारण मंदिर समिति का अध्यक्ष एसडीएम धरमजयगढ़ हैं और एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा ही मां अंबेटिकरा मंदिर का आभूषणों का जांच रायपुर के विनायक होलमार्क से करवाया गया है। समिति के सदस्यों द्वारा जांच करवा कर धरमजयगढ़ लौट गये हैं और समिति सदस्यों द्वारा जांच रिपोर्ट मंदिर समिति के अध्यक्ष आईएएस एसडीएम संबित मिश्रा को सौपेंगे। जांच रिपोर्ट देखने के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा बासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ के संचालक पर कार्यवाही करेंगे? नगरवासियों का आस है कि धरमजयगढ़ में आईएएस एसडीएम होने के कारण मां अंबेटिकरा मंदिर के आभूषणों में मिलावटी सोना देने वाला ज्वेलर्स दुकानदार पर कड़ी कार्यवाही होगा। क्योंकि यह मामला आस्था से जूड़ा हुआ है