जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही धरमजयगढ़ के बैंको की व्यवस्था को लेकर काफ ी छीछालेदर हुई थी। की इतने में बैंक प्रबंधन की अव्यवस्था का शिकार एक और ग्रामीण हो गया दिन ब दिन बढ़ रहे अपराध और बैंक प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी नुकसान के साथ भुगतना पड़ रहा है। लेकिन बैंक प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आंदोलन जैसी राह की ओर ईशारा करता है। बहरहाल मामला धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम बरतापाली का है। जहां के भूतपूर्व सरपंच नोहरसाय राठिया 19 जनवरी को मध्यान्ह भोजन की राशि निकलवाने अपने गांव के महिला स्व.सहायता समूह के सदस्यों के साथ स्टेट बैंक धरमजयगढ़ आये हुए थे और महिला समूह के सदस्यों ने बैंक से राशि निकालकर पूर्वसरपंच को रखने दिया और पूर्वसरपंच इस रकम को अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर लॉक करके सामने ही मनोज जनरल स्टोर सामान खरीदने पैदल गए लेकिन जब वापस आकर देखा तो डिक्की से 36 हजार रुपये के साथ-साथ समूह का रजिस्टर एवं पासबुक किसी अज्ञात व्यक्ति चोर ने चोरी कर लिया था। इस घटना के बाद पीडि़त उपसरपंच और महिला समूह की सदस्यों ने घटना की रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाना में कराई है। जिसमे पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 कायम कर जांच कर रही है।