जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
घरघोड़ा में इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटना आ रही थी हर बुधवार बाजार के दिन मोटरसाइकिल चोरी थाना में रिपोर्ट दर्ज हो रही थी। वही घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने मुखबिर से जाल बिछाकर आरोपियों की घेराबंदी की वही वाहन चेकिंग के दौरान पावर ग्रिड चुहकीमार के पास मेन रोड में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर प्लेट में सोल्ड लिखा बिना नंबर के मिले जाने पर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर युवक द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया जिस पर पुलिस को शंका होने पर युवक से थाना स्टाफ द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल कोरबा जिला, जशपुर से चोरी करना बताया। युवक द्वारा अन्य एक और मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को कोरबा से, एचएफ डीलक्स जयस्तंभ चौक घरघोड़ा, एक सफेद एक्टिवा तहसील ऑफि स के सामने घरघोड़ा से चोरी करना बताया। युवक के साथ एक और युवक था जो चोरी किये गए गए बाइक में सवार था। आरोपी देवचरण चौहान पिता भोग सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष वार्ड नंबर 7 घरघोड़ा बताया तथा दूसरा मुरली यादव पिता तेजराम यादव उम्र 30 वर्ष वार्ड नंबर 7 घरघोड़ा बताया दोनों युवकों को गिरफ्तार कर 4 नग मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है तथा चोरो को जेल दाखिल कर दिया गया है। वही उक्त मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख 30000 रुपये बताई जा रही है वही मुख्य रूप से थाना प्रभारी अमित सिंह एसआई राजेश कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी आर उद्धव पटेल आर नंदू पैंकरा आर. दीपक भगत की सरहनीय भूमिका रही है। बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है आगे भी इसी तरह की कार्यवाही किया जाएगा बाइक चोर के गैंग को गिरफ्तार किया जाएगा