·
कुनकुरी-जोहार छत्तीसगढ़।
जशपुर जिले के विकासखंड कुनकुरी में जनपद पंचायत कार्यालय के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ ने सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ हुए हैं। जिससे ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप होने के बाद सरपंच संघ भी रोजगार सहायक एवं सचिव संघ के आंदोलन का समर्थन कर रहा है। सरपंच संघ ने उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने के लिए सरकार से आग्रह किया एवं हड़ताल पर बैठे सचिव व रोजगार सहायकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हड़ताल का भरपूर समर्थन किया। सचिव संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, कृष्णा यादव व रोजगार सहायक अध्यक्ष विकास तिर्की की अगुआई में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे जहां मौके पर पहुचकर सरपंच संघ अध्यक्ष,कुलदीप एवं अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी धरना पर सचिवों व रोजगार सहायकों का समर्थन किया। आज जिला पंचयात उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अमन शर्मा भाजपा युवा जिला महामंत्री, सुनील अग्रवाल भाजपा जिला महामंत्री, नायक मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता ने धरना स्थल पर बैठ कर सचिव एवं रोजगार सहायक सहायकों की मांग को जायज ठहराते हुए भूपेश सरकार को इनकी मांग जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। सचिव संघ एव रोजगार सहायकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल का असर अब पंचायतों में भी देखने को मिल रहा है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन जैसे कार्य पूरी तरह ठप्प नजर आ रहे हैं, सचिव संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी।