Home समाचार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए सर्वे कार्य 14 से 19 तक

असाक्षरों को साक्षर करने के लिए सर्वे कार्य 14 से 19 तक

15
0


धरमजयगढ़ -जोहार छत्त्ती्सगढ़।

पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत विकासखंड धरमजयगढ़ के 25 ग्राम पंचायत व धरमजयगढ़ नगरीय निकाय के वार्ड क्र. 1,2,3 के प्रथम चरण में कुल 1000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य मे जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक होगी और पढ़ने लिखने नहीं जानते होंगें उन्हीं का चयन किया जाना है। सर्वे दल का प्रशिक्षण 13 दिसंबर को 3 चरणों में प्रदान किया गया। संकुल गेरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नागदरहा, गेरसा, नेवार, आमापाली, बरतापाली तथा नगर पंचायत से वार्ड क्र. 1,2,3 को बीआरसी धरमजयगढ़ में और हाटी, खड़गांव संकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरूंगा,जोगड़ा, सिथरा, सेमीपाली, क्रोन्धा, कोयलार, हाटी, कीदा, बांसाझार, बेहरामार, मुनुन्द, बरबसपुर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटी तथा संकुल बायसी कॉलोनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बायसी, शाहपुर, दुर्गापुर, नरकालो, को माध्यमिक शाला बायसी कॉलोनी में तीन चरणों में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सम्बन्धित ग्राम पंचायत के समस्त प्रधान पाठको, सहायक शिक्षक एल बी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सीख मित्र शिक्षको, स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ राज्य साक्षरता मिशन की ओर से छत्तीसगढ के समस्त के ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रथम चरण का अध्यापन 1 जनवरी 2021 से मई 2021 तक चलेगा। उसके बाद अगले चरण में अन्य पन्चायत तथा वार्ड के असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वि.खंड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस सारथी, तथा बीआरसी सी एन. बिशी, सम्बंधित संकुल के सीएसी तथा सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व नगरीय क्षेत्र परशुराम उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा स्वयं सेवी शिक्षकों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया। मास्टर ट्रेनर के रूप में शशिकांत बाथम, सपन मंडल , राजेन्द्र राठिया, सेवक राठिया, सबियो मिंज, प्रियंका केरकेपट्टा, लोकनाथ प्रधान, पूजा त्रिपाठी रहे। असाक्षरों को साक्षर करने का कार्य स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा । सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। सर्वे कार्य 14 से 19 जनवरी 2020 तक करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here