जोहार छत्तीसगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोरोनाकाल और एकादशी के पर्व को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। नगर के सभी चौक चौराहों पर इस पर्व से सम्बंधित पूजन सामग्री,फ ल दुकान और गन्ने की दुकाने सजी हुई है और लोगबाग काफ ी संख्या में खरीददारी करने बाजार तक पहुंच रहे हैं। तो वही कोरोना को लेकर गम्भीरता नहीं बरतने वालों पर भी कार्यवाही जारी है। इसके बावजूद भी लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं। बहरहाल देवउठनी एकादशी को लेकर आज नगर की सभी दुकानों में पूजन सामग्री के साथ ही गन्ना का बाजार सज गया है। जहां नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगबाग खरीददारी करने धरमजयगढ़ के बाजारों में पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस साल देवउठनी एकादशी को लेकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग एकमत नहीं है। जिसके चलते बुधवार और गुरुवार 2 दिन एकादशी मनाई जाएगी। और यही वजह है कि बुधवार और गुरुवार दो दिनों तक नगर का मार्केट सजा रहेगा।