जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरोना महामारी के दौरान जहां अब अनलॉक शुरू हो गया है। वहीं लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के बावजूद जनता महामारी से बेफि क्र नजर आ रही है। नगर की सड़कों पर रोज बिना मास्क लगाए घूम रहे नागरिक इस कोरोना जैसी महामारी को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसे हालात में नियम तोडऩे वालों से निपटने के लिए प्रशासन अब कमर कस रही है। धरमजयगढ़ नगर में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय नगर पंचायत के कर्मचारियों ने नगर के गांधी चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई लोगों को बगैर मास्क के आवागमन करते पाया और इन लोगों पर कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूला गया। बताना होगा कि सरकार के आदेश अनुसार मास्क न पहनने वाले से जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। किन्तु सरकार की गाइड लाईन का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। ऐसे में बिना मास्क लगाए जो वयक्ति शहर में घूम रहे है उनके प्रति नगर पंचायत के कर्मचारीयों ने कठोर रुख अपनाना शुरू कर दिया हैं और न्यायसंगत कार्यवाही कर चालान काटे रहे हैं। वहीं प्रशासन के नियमो की पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई कर रहे हैं। कर्मचारियों के डर से लोग इधर उधर बगैर मास्क के छिपते भी देखे जा रहे हैं। और इस महामारी पर कंट्रोल पाने के लिए ही सरकार द्वारा देश को लॉकडाउन किया गया था। लेकिन लोगों की जरूरतों को देखते हुए लॉकडाउन में ढील दी गई। किन्तु लोगों की लापरवाही से कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।