Home समाचार शहीद टानिक लाल पटेल को छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने स्कूल...

शहीद टानिक लाल पटेल को छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने स्कूल में जाकर दी श्रद्धांजलि

18
0


कुडेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। छाल क्षेत्र के बेटे वीर जवान शहीद टानिक लाल पटेल को मंगलवार को छाल थाना के निरीक्षक विवेक पाटले ने थाना स्टाफ जवानों साथ शहीद टानिक लाल पटेल को छाल स्कूल में अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही छाल पंचायत के सचिव धीरेन्द्र गवेल, रोजगार सचिव भोज, मौसमी शर्मा पंच, वंदना राठिया क्लर्क, सहित स्कूल स्टाफ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहिद टानिक लाल पटेल का जन्म थाना छाल क्षेत्र के चुहक़ीमार गांव 1983 को हुआ था जिनके द्वारा प्रारंभिक शिक्षा ग्राम तरेकेला में करने के बाद हाई स्कूल हायर सेकेंडरी कृषि विषय में पढ़ाई छाल स्कूल में की गई थी टानिक लाल पटेल 23 वीं बटालियन असम राइफल में चालक के पद पर भर्ती होकर कार्यरत थे जो 3 मई 2015 को दोपहर करीब 2:30 चंगलाग्सो कैंप से सर्चिंग के लिए 11 जवानों के साथ निकले थे कि रास्ते में दुश्मनो द्वारा आईडी बम विस्फोट कर गाड़ी को उड़ा देने एवं फायरिंग की गई जो मुठभेड़ के 3 जवान घायल हुए एवं स्थानिक टानिक लाल पटेल के साथ अन्य 8 जवान शहीद हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here