Home समाचार धरमजयगढ़ लोक निर्माण विभाग का सड़क बना जी का जंजाल, लकड़ी डालकर...

धरमजयगढ़ लोक निर्माण विभाग का सड़क बना जी का जंजाल, लकड़ी डालकर पार हो रही गाड़ियाँ, प्रत्येक गाड़ी पर करने का लेते हैं 10 रुपये

152
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़कों का हाल बहुत ही खराब है। वहीं रायगढ़ जिले में तो सड़कों का हालात देखकर रोना आता है। अगर हम बात करें लोक निर्माण विभाग उपसंभाग धरमजयगढ़ कि तो इस क्षेत्र में अब तो पक्की सड़क ही दिखाई नहीं देता है। चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं।धरमजयगढ़ उपसंभाग अंतर्गत तीन तहसील लैलूंगा, घरघोड़ा और धरमजयगढ़ शामिल है। लेकिन कहीं का सड़क आवागमन के लायक नहीं है। कई संगठनों ने धरना आंदोलन तक कि चेतावनी दे डाली है। लेकिन यहां के अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि स्वयं अनुविभागीय अधिकारी मुख्यालय में नही रायगढ़ में रहते हैं। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग के सड़के बिना देखरेख के बुराहाल हो गया है। धरमजयगढ़ मुख्यालय से पत्थलगांव, रायगढ़ या हाटी मार्ग किसी भी सड़क पर आवागमन करने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है। सड़कों का सिर्फ नक्शा और बड़े बड़े गड्ढे ही दिखाई देते हैं। बड़े वाहन चालकों को तो परेशानी होती है वहीं छोटे वाहन चालक डर डर कर गाड़ी चलाते हैं। अभी तो और विभाग की उदासीनता की हद हो गई जब राजकीय मार्ग में लकड़ी डालकर गाड़ियों को पार कराया जा रहा है। और उसके बदले में ग्रामीण दस बीस रुपये ले रहे हैं। सड़क की इतनी दुर्दशा होने के बाद भी अधिकारी अपने घर में आराम फरमा रहा है। जिस खराब सड़क ने पूर्व की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका है, लेकिन इस सरकार में भी सड़कों का वही हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here