Home समाचार किसानों के हित में सात सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा का विरोध...

किसानों के हित में सात सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम एसडीएम लैलूंगा को ज्ञापन

100
0


जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
भूपेश सरकार के किसान विरोधी क्रिया कलापों के विरोध में एसडीएम लैलूंगा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा का कहना है की पूर्व में हुई धान खरीदी में भारी अनियमितता देखने को मिली थी जो सरकार की लापरवाही थी वर्तमान समय तक पिछले वर्ष की खरीदी का भुगतान पूर्ण रूप से नहीं किया गया है। आगामी दिनों में होने वाले धान खरीदी के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को 9000 करोड़ रुपए धान खरीद के लिए दिए हैं एवं केंद्रीय पूल में वर्तमान समय से डेढ़ गुना अधिक धान खरीदने की घोसना की है। जबकि छत्तीसगढ़ सरकार का आज दिनांक तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया है जो इस सरकार को किसान विरोधी होना बतलाता है।
इन मांगों को लेकर ज्ञापन
किसान को उसके धान की संपूर्ण राशि एकमुश्त और तीन दिवस के भीतर ,केंद्रीय पुल में डेढ़ गुना अधिक धान लेने के कारण प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीद की जाए,धान खरीदी एक नवंबर से ही की जाए, दो वर्ष का बकाया भुगतान किया जाए वादा खिलाफ ी ना हो,गिरदावरी के बहाने किसानों के रकबा घटाए जाने को किसान विरोधी मंशा जाहिर होना बताया है।,भंडारण और परिवहन के नाम पर पिछले वर्ष जान बुझ के किसानों को परेशान किया गया था जो को पूर्णत: किसानों को अपराधी की तरह बना दिया जाता है बंद होना चाहिए,फ सल बर्बादी में मुवावजे को लेकर आप रवैया काफ ी निराशा जनक है जो किसानों को आत्म हत्या करने पर विवश के रहा है उन किसानों को उचित मुवावजे दिया जाए एवं तय किया जाए की ऐसी घटना ना हो। उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जिला उपाध्यक्ष, शांता साय मंडल के अध्यक्ष रमेश पटनायक, पारेश्वर प्रधान, ललित यादव तीनों मंडल के महामंत्री बोधराम प्रधान, विकास गुप्ता, भास्कर बेहरा, पालूराम भगत, स्नेहलता सिदार, सूरजभान भगत पूर्व मंडल के अध्यक्ष कपिल सिंघानिया देवाधी प्रसाद बेहरा, अशोक गुप्ता, जिला प्रतिनिधि मनोज अग्रवाल पूर्व महामंत्री सतीश साहू, भाजपा के वरिष्ठ मनोज निगानिया, निर्भय नायक, नरेश नायक संपत भगत, जिला कार्यकारिणी सदस्य रीना भगत,पूनम कौशिक, हरिहर कौशिक, संतोष कुमार यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज सतपथी, अमर अग्रवाल, खेड़ामा सरपंच देवमती सिदार, कनिष्क मित्तल, कृष्णा सुरेश जयसवाल,तोषराम प्रधान, लोकेश्वरी सिदार, माद्री राम सिदार, त्रिनाथ बरुआ, बलराम बिशी, अमर सिंह नाग,रमेश होता, पीताम्बर देहरी। सहित भारतीय जनता पार्टी विकास खंड लैलूंगा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here