Home समाचार उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो में किया गया कोरोना जांच, घर-घर किया जा कर...

उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो में किया गया कोरोना जांच, घर-घर किया जा कर किया था सर्वे

98
0


जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे विश्व में खतरा पैदा कर दिया है। कोरोना काल के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ के कुछ चयनित अस्पताल में ही कोरोना जांच की व्यवस्था थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब नीचे स्तर में कोरोना जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे कर कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और कोरोना लक्षण वाले लोगों का जांच किया जाएगा। इसी अभियान के तहत विकासखण्ड धरमजयगढ़ के बोरो उपस्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना जांच किया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो पदस्थ एएनएम आशा बड़ा, सीएचओ निरूपा केरकेट्टा ने पहले तो अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर कोरोना लक्षण वाले लोगों को चिन्हांकित किया था। ऐसे 12 लोंगों का आज कोरोना जांच किया गया। जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here