धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत किरिया के आश्रित ग्राम हाथीडोढ़ा गांव में पक्की सड़क का अभाव होने से ग्रामीणजन परेशानी के बीच जिंदगी बसर करने मजबूर हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे कर वोट हासिल करने वाले सफेदपोश नेता चुनाव जीतने के बाद दोबारा गांव की ओर रुख नहीं करते। नतीजतन लोग आजादी के बाद भी बदहाल जिंदगी बसर करने मजबूर रहते हैं।ग्राम पंचायत किरिया के हांथीडोढ़ा गांव में आज भी यदि कोई महिला बच्चा या पुरुष बीमार हो जाय तो अस्पताल की एम्बुलेंस तक नही पहुच पाती है।और मरीज कई बार इलाज के आभाव मे अपनी सांसों से जंग लड़ता है। बारिश के मौसम में भी कोई चारपहिया वाहन इस गांव तक नही पहुंच पाती है। यहां के आदिवासी,लोगों का कहना है गांव में सड़क के नहीं होने से लोग बहुत ज्यादा परेशान होते हैं। गांव में सड़क की सबसे बड़ी समस्या हैं। बारिश में कोई गंभीर बीमार हो जाए तो उसे उठा कर सड़क तक ले जाना पड़ता है। इसके बाद ही आवागमन के साधन मिल पाते हैं।वही ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव और सरपंचो से फरियाद लगाते लगाते गांव की एक पीढ़ी गुजर गई किंतु गांव की बदहाली से किसी भी जनप्रतिनिधी को कोई वास्ता नही है।वही इस समस्या का जल्द ही समाधान नही किया गया तो आने वाले दिनों में ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।