जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किलकिला में कृषक मवेशियों को बूचडख़ाना ले जाए जाने की मुखबीर से सूचना मिलने के बाद लैलूंगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किलकिला के पास 170 नग मवेशियों के साथ 8 मवेशी तस्करों को धर दबोचा जबकि एक मवेशी तस्कर फ रार होने में कामयाब हो गया। मामले में थाना प्रभारी अमित सिंह को किलकिला के कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि काफी संख्या में कृषक मवेशियों को बर्बरता पूर्वक हांकते हुए उड़ीसा की ओर बूचडख़ाने ले जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस थाने की टीम किलकिला रवाना हुई और मौके से पुलिस ने 170 नग मवेशी को जप्त करते हुए मौके से 8 तस्करो को गिरफ्तार कर लिया। वही झगरपुर का फ रार तस्कर की पतासाजी की जा रही है। फि लहाल मवेशियों को किलकिला गोठान में रखवाया गया है। पुलिस ने 9 आरोपियों के विरुद्ध थाना में कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।