भरत लाल साहू, जोहार छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़-: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायगढ़ जिले में अभी एक सप्ताह का लॉकडाउन किया गया था। वहीं कोरोना जाँच में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी लाई गई है। ज्यादा संख्या में जाँच होने से कोरोना मरीज भी ज्यादा संख्या में मिल रहे हैं। हर दिन कोरोना मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, आज पिछले दिनों की भाँति 22 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसमें एंटीजन कीट से 15 एवँ आरटीपीसीआर से 7 लोंगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसमें छाल से 6, धरमजयगढ़ शहर से 7 एवँ मेडरमार से 9 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में एक धरमजयगढ़ स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी है। आपको बता दे कि ये कर्मचारी पूरे कोरोना काल मे घूम घूमकर सैम्पल लिए है। धरमजयगढ़ शहर में मिले पॉजिटिव मरीजों में सीएमपीडीआई से 2, पतरापारा से 3 एवँ सिविल लाइन से 2 लोग शामिल हैं। सिविल लाइन के दोनों कोरोना पॉजिटिव मां बेटे हैं। कल से लॉकडाउन खुल रहा है। जिसमें शर्तों के साथ अनुमति प्राप्त दुकान व प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है।लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब लोंगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।