रायपुर।
प्रदेश में लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे मारपीट, जानलेवा हमलों को लेकर एवं बीते दिवस कांकेर में वरिष्ट पत्रकार कमल शुक्ला पर शहर के पुलिस थाने के नजदीक जिस प्रकार गुंडों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया, एक पत्रकार पर हुवे इस प्रकार से अमानवीय अपराधिक कृत्य के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ रायपुर, ने इसकी घोर निंदा की, एवं अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुवे आज माध्यम जिला कलेक्टर रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन दिया गया। बता दें पत्रकार पर हुवे हमले पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश संगठन मंत्री नाहिदा कुरैशी समेत अन्य पत्रकार साथियों द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2020 को रायपुर कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुँचे थे, किन्तु जिले में लगे साप्ताहिक लॉकडाउन के अंतिम दिवस पर अनलॉक पर चर्चा के मद्दे नजर जिला कलेक्टर ने समय नही दिया ,समय न मिल पाने के कारण ज्ञापन नही सौंपा जा सका , आज उक्त घटना पर 29 सितंबर 20 दिन मंगलवार 12 बजे अपर कलेक्टर के केबिन में ज्ञापन सौपा गया | प्रदेश संगठन मंत्री नाहिदा कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, धमकी, मारपीट से आपकों अवगत कराया जा रहा हैं। राज्य के कई जिलों में पत्रकारों को धमकी, मारपीट की घटना लगातार बढती जा रही है, वहीँ कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर कुछ लोगों द्वारा सरेआम प्राणघातक हमला हुआ है, उनकी जान को खतरा है।
उन्होंने कहा – मुख्यमंत्री आपसे अनुरोध है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिफ्तार कर अपराधिक प्रकरण 307 दर्ज किया जाये, साथ ही प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों, धमकी पर रोक हेतु समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को तुरंत निर्देश दिया जाये. राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागु किया जाये, जिससे पत्रकारों पर हो रही इस तरह की अहित घटनाओं को रोका जा सकें, और पत्रकार निर्भीक हो अपना कार्य कर सकें।
ज्ञापन समर्थन में पत्रकारों के साथ पहुँचे राजनितिक पार्टियाँ भी : पत्रकार साथियों में मुख्य रूप से आशुतोष शर्मा, मो. शमीम, फरहान युनुस, दिनेश चन्द्र कुमार, प्रफुल्ल ठाकुर, नाहिदा कुरैशी एवं अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति छ.ग. द्वारा इस मांग को लेकर दिए गये ज्ञापन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से छ.ग. प्रदेश महासचिव अजय चकोले, रायपुर जिलाध्यक्ष फरीद कुरैशी, समाजवादी पार्टी के रायपुर जिलाध्यक्ष बृजेश चौरसिया भी पत्रकार पर हुवे हमले की निंदा करते हुवे ज्ञापन मांग पर समर्थन देते हुवे उपस्थित रहे।