धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पूरे देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी हर दिन हजारों में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। रायगढ़ जिले में भी प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं। रायगढ़ जिले के विकासखण्ड धरमजयगढ़ में भी हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में आज 39 लोंगों का कोरोना जांच किया गया है। जिसमे 5 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में एंटीजन कीट जांच में डॉक्टर ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नगर पंचायत धरमजयगढ़ के उपाध्यक्ष भी हैं। शहर के एक सैलून दुकान संचालक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के बेटी, तेंदुमार निवासी आइडिया के 1 कर्मचारी वहीं वार्ड क्रमांक 6 से 1 छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कुछ दिनों से शहर में बहुत ज्यादा संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं। रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में एक सप्ताह का लॉकडाउन किया गया है। जिसमें अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रकार के दुकान व प्रतिष्ठान को बंद रखा गया है।