जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
प्रदेश में कोविड 19 का संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में तो पूरे देश में कड़े रूप से लॉकडाउन किया गया था। लेकिन धीरे धीरे शर्तों के साथ अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन अब तो कोरोना का संक्रमण गाँव शहर चारों तरफ फैल चुका है। जिसके रोकथाम के लिए अब अलग अलग नगर, तहसील, जिला को लॉकडाउन किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन जारी हो गया है।वहीं रायगढ़ जिले में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक सप्ताह की पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। जो 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक लागू रहेगा।इस लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक चीजों की ही दुकान खुलेगी। जिसमें मेडिकल दुकान प्रातः 9 से 6 बजे तक व पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे।
वहीं दूध सेवा को दिन में कुछ घण्टों की छूट होगी। इसके अलावा सब्जी, राशन, शराब सहित सभी प्रकार के दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जहाँ शासन प्रशासन चिंतित है वही कई संगठन भी लॉक डाउन की मांग कर रहे थे।