धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। विगत कई वर्षों से व्यपार में आने वाले उतार चढ़ाव में बेहतर सामंजस्य बनाने हेतु अब धरमजयगढ़ के व्यपारी एक जुट होते दिखाई पड़ रहे है और जल्द ही धरमजयगढ़ में वृहद व्यपारी संघ का गठन होने की बात चल रही है गठन को लेकर सभी वर्ग के व्यपारियो में भारी उत्साह नजर आ रहा है अब देखना यह है कि ये अपने प्रयास में कहाँ तक सफल हो पाते है ज्ञात हो कि विगत कई वर्सो से व्यपारी संघ बनने के इच्छा सभी व्यपारियो के मन मे चल रही थी किन्तु कोरोना काल मे प्रतिदिन नए नए नियम एवं समय सारिणी के बदलाव से सभी व्यपारियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः प्रशाशन से बेहतर तालमेल बनाने एवं स्वस्थ व्यपार करने की मंशा से अब यह इच्छा धरातल में आती प्रतीत होती है।
नए तरीके से हो गा गठन
इस बार के व्यपारी संघ के गठन में बहौत ही नए एवं अच्छे तरीके से गठन की बात सामने आ रही है व्यापरिजनो से हुई चर्चा में यह सामने आया है कि इस मर्तबा धरमजयगढ़ में जितने भी छेत्र के अलग अलग दुकानदार है सर्वप्रथम वे अपने व्यपार छेत्र के एक प्रतिनिधि चुनेंगे एवं चुने हुवे प्रतिनधियो से फिर कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा और उस कार्यकारिणी से फिर अध्यक्ष एवं अन्य पदों का चयन हो गा इस प्रक्रिया को लागू करने के पीछे अधिक से अधिक एवं सभी छोटे बड़े दुकानदारों को व्यपारी संघ में जोड़ने की मंशा है और यह प्रकिया सुरु भी हो गयी है
सभी व्यपारियो के उत्साह और प्रयास से आगामी पंद्रह दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर नए व्यपारी संघ का गठन कर लिया जावेगा व्यपारियों ने सभी दुकानदारो से बढ़ चढ़ कर संघ का हिस्सा बनने की अपील की है