जोहर छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विकासखंड धरमजयगढ़ के शिक्षाकर्मियों के समस्या समाधान हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक 10 सितम्बर को जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में रखी गई।जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़ डॉ आज्ञामणी पटेल एवँ खण्ड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार के उपस्थिति में शिक्षाकर्मी संघ के संरक्षक आशीष विश्वास के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अनिल गवेल ने मांगों को प्रमुखता से रखा। जिसमें लगभग चार सौ साथियों का वेतन अंतर एरियर्स, समयमान एरियर्स, पुनरीक्षित एरियर्स एवं 20 शिक्षकों का संविलियन पूर्व का रुका वेतन प्रमुख है। जिसे सीईओ एवँ बीईओ दोनों अधिकारी ने उचित कार्यवाही करते हुए जल्द भुगतान की बात कही। वहीं सेवा पुस्तिका में नामिनी, एलबी संवर्ग की बात रखी गई थी। जिसे कार्ययोजना बनाकर पूरा करने दोनों अधिकारी ने आश्वस्त किया। नगर पंचायत के परीक्षा अनुमति में आ रही समस्या की बात रखी गई। जिस पर अधिकारियों ने पत्र जारी करने की बात कही। हर माह समयपर वेतन अर्जित मेडिकल अवकाश के साथ रखे गए अन्य समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक समझकर निराकरण करने की बात कही। उक्त बैठक में शिक्षक संघ ने सीईओ, बीईओ, एबीईओ के कार्यों की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्व में भी समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा है एवँ अधिकारियों का सहयोग मार्गदर्शन मिलता रहा है। साथ ही जनपद पंचायत में लिपिक रामकुमार भगत एवं नरेश यादव के कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रामचरण साहू, अर्चना जलधारी, चंदना साहू, महेन्द्र पटेल, सन्तोष साव, कुमार पटेल, हेमंत बिंझवार,भास्कर पटेल, ताम्रध्वज चन्द्रा, मधु कंवर सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।